बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने ऑपरेशन अशववेग के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोटरसाइकिल चोरी मामले का गुरुवार को पर्दाफाश कर तीन मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक विधिक संघर्षरत से किशोर को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। इस मामले में कई परिवादियों ने थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है फिलहाल गिड़ा पुलिस की जानजारी है।