हरनौत के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के चौरिया गांव के पास शनिवार की शाम 5:30बजे पानी भरे पईन में डुबने से एक बालक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते हीं गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में पानी भरे पाइन में नहा रहे थे। उसी दरमियान गहरे पानी में जाने से वह डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं गोखुलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने,