कल बुधवार को थाना असोहा पर रामविलास शर्मा पुत्र मैकूलाल निवासी गढीकरमली थाना असोहा जनपद उन्नाव द्वारा थाना असोहा पर सूचना दी गई कि मेरा पुत्र सचिन उम्र करीब 24 वर्ष सुबह 07 बजे लखनऊ काम करने के लिए गया था वह शाम को घर वापस नहीं आया मैने लखनऊ फोन पर पता किया तो ज्ञात हुआ कि वह काम पर नहीं पहुंचा ।