मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को दोपहर 12 बजे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दी गई है। अगस्त 2025 की राशि अंतरण के तहत मधेपुरा जिले के 2,23,905 पेंशनधारियों के खातों में ₹24.92 करोड़ से अधिक राशि भेजी गई।