शनिवार की सुबह 10:00 बजे उरई के जिला न्यायालय से जानकारी प्राप्त हुई, जिला न्यायालय में आज जिला जज ने सुबह 10:00 बजे फीता काट कर लोक अदालत का उद्घाटन किया, वहीं लोग अदालत में सैकड़ो मामलों का निसारण किया गया और लंबे समय से पड़े मुकदमों का भी निस्तारण किया गया है।