सरुपगंज थाना क्षेत्र के ओबरला गांव में खेत में दवाई का छिड़काव करते समय युवक ओबरला निवासी रवि पुत्र सवाराम बेहोश हो गया परिजन उसे इलाज के लिए आबूरोड ट्रॉमा सेंटर लेकर गए जा इलाज के दौरान शनिवार 4:00 बजे उसकी मौत हो गई परिजन शव को लेकर सरुपगंज अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है