चतरा हजारीबाग मुख्य पथ के चिरैया मोड के समीप रविवार के देर साम साढ़े छः बजे एंबुलेंस व कार में टक्कर हो गया।जिससे चालक को मामूली चोट आई है।बताया गया कि एंबुलेंस चतरा से हजारीबाग की ओर जा रही थी,वही हजारीबाग से चतरा की ओर एक मारुति कार जा रही थी।इसी बीच चिरैया मोड के समीप पहुंचते ही एंबुलेंस ने विपरीत दिशा में जाकर कार में जोरदार टक्कर मार दिया।