चाचौड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। 1 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कुलंबेह गांव के फरियादी चंदन सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कहा, पुलिस का वाहन चलाने वाले नेत्याखेड़ी निवासी सुरेंद्र भील ने फतेहगढ़ थाने का मामला खत्म करने ₹1 लाख लिए थे। काम न होने पर रुपए वापस मांगने पर 29 अगस्त 2025 को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जांच जारी है।