‘‘दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’’ के तहत पशुपालन विभाग की टीमों ने जिले के 428 ग्रामों में 1890 पशुपालकों से संपर्क कर उन्हें पशु स्वास्थ्य, पोषण, नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए,उप संचालक डॉ. बी. बी. चौधरी ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारी डॉ. राजू रावत, जिला नोडल और संयुक्त संचालक द्वारा भी ग्रामों में पहुंचकर संवाद किया गया।