जहानाबाद के भेलावर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मनियारी टोला सुकरण बीघा गांव में बुधवार की सुबह गौरा गणेश का विसर्जन करने गई एक बालिका की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद बालिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय पुलिस की मदद से भेजा गया है जहां बुधवार दिन में करीब 11 बजे तक आगे की प्रक्रिया जारी है इस संबंध में मृतका के परिजनों ने पूरा घटना क्रम बतलाया।