भेरूंदा पुलिस ने रात के समय दुकानों का ताला तोड़कर कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गोलू उर्फ हेमंत मीणा,राहुल मीणा एवं अजय मीणा सभी निवासी ग्राम कनेरिया थाना इछावर को चोरी किय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फरियादी रामदीन जायसवाल निवासी सिंहपुर ने थाना भेरूंदा में 22 जुलाई 2025 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।