जिला प्रभारी सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा राजस्थान इकबाल खान ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे श्री कृष्णलाल शास्त्री धर्मार्थ गौशाला खैरथल का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव ने गौशाला में आश्रित गोवंशों की संख्या छाया चारा एवं पानी सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा ग्राम वासियों से बातचीत कर जानकारी ली।