कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम त्रिलोकपुर विश्रामपुर में रविवार शाम 5 बजे तेंदुए ने बकरी पर हमला कर मार डाला। पशुपालक बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी बकरियों को गांव के बाहर चराने ले गए थे गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक बकरी पर हमला कर उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर बकरी को छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक बकरी मृत्यु हो गई।