किन्नौर के निगुलसरी समीप करीबन पांच दिनों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 अवरुद्ध है। जिसकी बहाली हेतू प्रशासन लगातार प्रयासरत है। वहीं मौके से वीरवार सुबह 8 बजे के आसपास एक तस्वीर सामने आई है। जहाँ सड़क अवरुद्ध के कारण सड़क के इर्द गिर्द सब्जियों को फ़ैका गया है।यह सब्जी किसी किसान या व्यापारी ने फैकी है,इसका अबतक पता नहीं चल पाया है।फिलहाल मौके पर सड़क अवरुद्ध है।