नारायणपुर। नारायणपुर-ओरछा और नारायणपुर-कोंडागांव मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति ने यात्री बस सेवाओं को पूरी तरह ठप कर दिया है। बस संचालकों का कहना है कि जब तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, बस संचालन संभव नहीं है। इस फैसले से आम यात्री, विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।