पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले की भटियात विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्र ककीरा, तनुहट्टी, मेल और भगड़ार का दौरा कर स्थानीय जनता की समस्याएँ सुनीं। यहां स्पष्ट कर दें कि इन एरिया में भूस्खलन और ज़मीन धंसने के कारण कई घरों को काफी नुक़सान पहुँचा है। बहरहाल प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और मदद उपलब्ध कराने को उन्होंने आवाज बुलंद की है।