मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में गुरुवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान पायल (15) पुत्री शारदा प्रसाद के रूप में हुई है। वह करारी थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, पायल रोज की तरह सुबह साइकिल से स्कूल गई थी और दोपहर करीब 2:30 बजे घर लौटी थी।