मंगलवार 4 बजे पीड़ित पिता ने मामले के बारे में मीडिया को बताया विजयपुर के एक निजी स्कूल में एक बच्चे के साथ मारपीट इस हद तक कर दी के उसके पिता को पुलिस का सहारा लेना पड़ा उसके पिता के अनुसार 7 महीने पहले बच्चों के गाल पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान से खून आने लगा फिर पिता ने बच्चे का इलाज ग्वालियर में कराया उसके बाद भी शिक्षक की बर्बरता नहीं रुकी ए