जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी गड़ई नदी का सर्वे करने पहुंचे। सिंचाई विभाग के एसी विजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता हरिशंकर सिंह, एसडीओ आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। पाया कि ईसूपुर गांव स्थित भोंका नाला पर बनें रेगुलेटर के पांच गेट में से तीन बंद और दो खुले गण। रिपोर्ट भेजा दिया।