बड़हलगंज क्षेत्र के पटना ग्राम पंचायत के ज्ञानकोल नई बस्ती पर सरयू नदी की धारा से कटान तेजी से हो रहा है। नदी की धारा की गति तेज होने के कारण बाढ़ खण्ड सिंचाई विभाग की ओर से किया जा रहा बचाव कार्य कटान में समाहित होता जा रहा है। अब कटान से प्रभावित क्षेत्र पीड़ितों को अब कोई चारा नहीं होता देख प्रशासन से पुनर्वास की मांग की है।