द्वारका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने बॉर्डर पार से शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। इस मामले में एक कार को जप्त किया गया है। जिसमें शराब की पेटियां भरकर लाई गई थी और उसमें से डेढ़ हजार से ज्यादा क्वार्टर शराब का बरामद किया गया है। पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है। यह नांगलोई का रहने वाला है।