रविवार को नगर पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने दूसरे दिन सोमवार सुबह 10 बजे किला परिसर स्थित रेवा सोसायटी पहुचकर महेश्वरी साड़ी को हैंडलूम पर हाथों से बनते देखा और महेश्वरी साड़ी सहित महेश्वरी साड़ी में उपयोग होने वाला धागे सहित अन्य वस्तुओं की बारीकी से जानकारी ली।