गौ सेवक युवाओं के द्वारा नपं बोडला में गौवंशो के गले में रेडियम बेल्ट पहनाया गया।दरअसल कबीरधाम जिले में लगातार गौवंशो की सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने और मौत के मामले सामने आते रहते है जिसको देखते हुए गौ सेवकों गौवंशो को गले में रेडियम बेल्ट को पहनाया।जिससे दूर से आने वाली गाड़ियों को गौवंश पूरी तरह से स्पष्ट रूप से नजर आ सके जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाया।