कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टैंड रेलवे रोड समीप लगातार मिल रही स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार की रात रोड़ पर खडे ठेलो पर पी रहे शराब सहित लोगों को दुकानदारों सहित खदेड़ा है और सख्त हिदायत दी है,रोड पर खड़े ठेलों पर शराबीयों का जमावड़ा लगा रहता है इसमें महिलाएं युवतिया निकलती है शराबी अश्लील गाली गलौज करते हुए दिखाई देते हैं।