मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के करुणा पंचायत के गम्हरिया गांव में बुधवार को गणेश पूजनोत्स्व को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा गम्हरिया से शुरु होकर बेलाटोल करुणा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पवित्र राम सागर तालाव से जल भर कर कलश स्थापना की गयी