पिपरी थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा के संचालक द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दर्जनों खाताधारकों ने संचालक के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुवार दोपहर 12 बजे मोहम्मदपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के मैनेजर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।