लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी पंडरीपानी में धान खेत के चारों ओर विद्युतखंभा से अवैध बुकिंग कर विद्युत तरंगित तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से पूर्व मे दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। गैर इरादतन हत्या के मामले में लखनपुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी रघुनाथ माझी स्व जयराम माझी 59 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।