भिंड के बरही घाट पर चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिससे नफ़ी ने अपने खतरे के निशान से 0. 48 मीटर ऊपर जाकर नदी वहना शुरू कर दिया है जिससे चंबल नदी के किनारे बसे आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है लगातार मालवा और राजस्थान में बारिश होने के चलते नदी उफान पर है लेकिन आज रविवार के रोज शाम 6बजे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सावधानी बरतने की अपील की है