कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी अय्यूब ने गुरुवार की शाम करीब चार बजे कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि एक दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों में विवाद हुआ था, जिसमें वह व ग्रामीण चबूतरे पर इकट्ठा हुए थे। तभी युवक ने अभद्रता कर दी। इसके बाद मध्यरात्रि में जब वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी हमला कर दिया।