आमला तहसील के खेड़ली बाजार के बेल नदी घाट पर 27 अगस्त कों 1 बजे करीब तीज पर्व पर महिलाएं विधि विधान से पूजा अर्चना करने गई थी। तभी अचानक दो बालक का घाट से पैर फिसलने के दौरान नदी में गिर गए थे। तभी माँ किरण बामने से अपने बच्चे से डूबते देखा तो नदी में छलांग लगा दी और तेज बहाव से जूझते हुए माँ ने हिम्मत नहीं हारी और आख़िकर बेटे और भतीजा कों नदी से बाहर निकाली।