गुरसरांय। नगर व आसपास के इलाकों में आज से गणपति उत्सव की शुरुआत हो रही है। बुधवार दोपहर 2 बजे से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का कार्य आरंभ होगा। इसी को लेकर नगर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मूर्तिकारों के घरों और कार्यशालाओं पर उमड़ रही है। हर कोई अपने-अपने पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा ले जाने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा है।