मीरगंज थाना परिसर में बुधवार के दोपहर 2 बजे के करीब बैठक आयोजित की गई! जिसमें एसडीएम और एसडीपीओ हथुआ की मौजूदगी में थानाध्यक्ष मीरगंज ने सभी आर्केस्ट्रा संचालकों और डांसरों की कड़ी क्लास लगाई। बैठक में न केवल दिशा-निर्देश दिए गए, बल्कि सभी को बॉन्ड पेपर पर सख्त शर्तें लिखवाकर हस्ताक्षर करवाए गए।