हजारीबाग पहुँची गुरु तेग बहादुर सिंह की पालकी यात्रा सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर सिंह की पालकी जागृति यात्रा गुरुवार को हजारीबाग पहुँची। खालसा यूथ विंग और कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। गुरुद्वारा में कीर्तन-लंगर के बाद यात्रा पटना साहिब के लिए रवाना हुई।