कोतवाली नगर क्षेत्र के,गोराबाजार स्थित कार्यालय में,बुधवार को जिला कृषि अधिकारी,अखिलेश पांडे ने बताया कि विगत दिनों न्यू इंडिया बारिश होने के चलते खाद की खपत बड़ी है जिसको लेकर,3000 में मीट्रिक ट्न खाद बांटी जा रही है। खाद की कोई कमी नहीं यहां है।पिछली बार से ज्यादा अबकी बार अधिक खाद का वितरण किया जा रहा है।जिससे किसानों को कोई समस्या न होने पाए।