पूर्णिया जिले के कसबा गुमटी के पास शुक्रवार सुबह वंदे भारत ट्रेन हादसे में चार युवकों की मौत के बाद चंदपुर भंगहा ठाकुर पट्टी गांव में मातम का माहौल छा गया।चारों दोस्तों की शवयात्रा गमगीन माहौल में निकली और चिता की लपटों के बीच गांव ने अपने लालों को विदा कर दिया।