नागौर की करणी कॉलोनी में बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने भाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाया। कोतवाली SHO वेदपाल शिवरान ने बताया कि मृतक की पहचान बीकानेर जिले के भादला निवासी पूनम जाट के रूप मॆं हुई है।