आज दिनांक 3 सितम्बर सुबह 9 बजे नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने प्रेस ब्रीफ जारी कर जानकारी साझा की है कि नारायणपुर पुलिस ने ‘‘माड़ बचाव अभियान’’ के तहत नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में एक और बड़ी पहल की है। थाना ओरछा से आगे माओवादियों के गढ़ रहे एडजूम गांव में नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प स्थापित किया गया है।