गिद्धौर सिमरिया के पूर्व विधायक किसुन कुमार दास मंगलवार को लगभग 4 बजे गिद्धौर पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में जेपीएससी में सफल विश्वजीत कुमार से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने जेपीएससी में सफलता पर विश्वजीत को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। पूर्व विधायक किसुन कुमार दास ने विश्वजीत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह गि