तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सौ उन्नीस प्रार्थना पत्रों में अफसरों ने सात का निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायते राजस्व की सरसठ, पुलिस बाइस, विकास तेरह, बेसिक शिक्षा दो, विद्युत तीन, आपूर्ति पांच व अन्य विभागों की सात रहीं। उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र वर्मा ने शिकायतों की सुनवाई की। उन्होने जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कराय