जावरा सोमवार दिनांक 25 अगस्त समय 3:00 बजे बता दे की पिपलोदा क्षेत्र के गांव अंगीठी के समीप बने नदी की पुलिया के ऊपर से रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाते वक्त 17 वर्षीय काजल परिहार नदी में गिरगई और बाहर में बाइक है। आज सोमवार को एसडीआरएफ टीम जावरा की डीआरसी की टीम व ग्रामीणों द्वारा आज पांचवे दिन ग्राम सरसी और डोडियाना मलेनी नदी व किनारो में सर्चिंग की जारही है।