निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान चुकवुएबुका, एक नाइजीरियाई नागरिक, के रूप में हुई है, वह नाइजीरिया का रहने वाला है। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका वीजा समाप्त हो चुका है और उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।