सिड़कुल थाना क्षेत्र स्थित रावली महदूद गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सोते हुए दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।