जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी वृत धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी देवगढ़ महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना देवगढ़ क्षेत्र में अवैध डोडाचूरा परिवहन के मामले में वांछित अभियुक्त रायचंद उर्फ रामचन्द्र थोरी को गिरफ्तार किया गया।