जिले में पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहली आदर्श प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का साइट बन चुका है।आदर्श साइट के तौर पर हुए यहां के पहले आयोजन में ही मंगलवार को ब्लॉक की 178 गर्भवती जांच के लिए पहुंचीं।इनमें से 62 गर्भवती ने एम्बुलेंस से PMSMA दिवस पर पहुंच कर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।उक्त की जानकारी मंगलवार शाम 5:00 बजे प्राप्त हुआ है।