कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बाण निवासी विधवा महिला ईश्वरवाती ने एक प्रार्थना पत्र पर जिला अधिकारी को दिया। जिसमें बताया कुछ दबंग रिश्तेदारों ने पीड़ित को गुमराह करके उसकी भूमि बैनामा करा ली। उसे कई माह तक बंधक बनाए रखा, कई माह बाद वह किसी तरह से उनसे छूट कर घर वापस आई। पूरे मामले को परिचित लोगों को बताया, आरोपियों के गलत तरीके से भूमि बैनामा कराया।