उघड़पुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मिश्रौली चौराहे पर के विजय रावत की मौजूदगी में विद्युत विभाग का मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 95 उपभोक्ताओं ने वहां पर पहुंचकर विद्युत बिल जमा किया वहीं कुल लगभग 155000 के आसपास विद्युत बिल जमा किया गया, और पांच उपभोक्ताओं का नया मीटर लगाया गया यह मेगा कैंप गुरुवार को 3:30 बजे संपन्न ,किया गया