दमोह आज शनिवार शाम 4 बजे जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिले में सभी डबल लॉक केंद्रों सोसाइटी एग्रो इंडिया अंतर्गत वितरित किए जा रहे खाद्य वितरण केंद्रों से 1265 किसानों को खाद्य वितरण किया गया। वहीं डबल लॉक केंद्रों से DAP खाद्य खत्म हो गया है। जहां विकल्प के रूप में किसान NPK खाद्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।