हि.प्र.वि. बोर्ड पेंशन फॉर्म यूनिट नूरपुर की मासिक बैठक सोमवार 2 बजे विश्रामगृह बौड़ में यूनिट प्रधान मान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस अवसर पर यूनिट के प्रधान मान सिंह और यूनिट सचिव अरुण कुमार सहोत्रा ने कहा कि 2 वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद आज दिन तक मार्च 2024 के बाद रिटायर कर्मचारियों को लीव इन कैशमेंट और ग्रेच्युटी और मेडिकल पेमेंट नही की गई