लगातार बारिश से लमडेगा पंचायत अंतर्गत बनजोगा नीचेटोली निवासी विश्राम तोपनो का कच्चा मकान पिछले दो दिनों पुर्व गिर गया था हालांकि घटना में कोई जान माल की छति घटना के दौरान घर में परिजनों के नहीं रहने के कारण नहीं हुईं थीं परंतु कई घरेलू समान दबकर बर्बाद हो गया था, जिसके खबर उपरान्त बृहस्पतिवार को बीडीओ सह सीओ डॉ प्रवीण कुमार के निर्देश पर अंचल कर्मी पहुचे।