बीते एक दिन पहले नरसिंहपुर के ग्राम तीनदंनी की उमर नदी मैं मनोज यादव नाम के युवक के बहाने और ग्रामीणों द्वारा उसे जान-जोखिम में डालकर बचाने के प्रयास का वीडियो आज शुक्रवार को दोपहर से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें युवक के डूबने के बाद उसे ग्रामीण बचाने ने का प्रयास कर रहे हैं